मकर संक्रांति पर अयोध्या में सरयू स्नान-दान आरंभ, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे श्रद्धालु।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में मकर संक्रांति के मौके पर सरयू में भोर से ही स्नान दान और मठ मंदिरों में दर्शन पूजन का दौर आरंभ हो गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्त सरयू में स्नान कर नागेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक कर श्रीरामजन्मभूमि, कनक भवन, हनुमानगढ़ी आदि मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर श्रीरामलला सहित अन्य मंदिरों में भगवान का अभिषेक कर गर्भगृह को भव्य रूप से सजाया गया है। भगवान के अनेक रूपों को देख भक्तों का समूह मुग्ध हो रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रयागराज नहीं जा पाने वाले श्रद्धालु सरयू में भी स्नान दान करके संक्रांति स्नान का पुण्य प्राप्त करते हैं।