मकर संक्रांति के दूसरे दिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़, श्रीराममंदिर और हनुमानगढ़ी में भक्तों की भीड़।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में मकर संक्रांति के दूसरे दिन बुधवार को अयोध्या में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सरयू स्नान घाटों से लेकर श्रीरामलला की चौखट तक जय श्रीराम के नारों से रामनगरी गुलजार है। भक्तों का सबसे ज्यादा दबाव सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक और हनुमानगढ़ी पर देखा जा रहा है।
भीड़ को देखते हुए रामपथ पर लता चौक से लेकर टेढ़ी बाजार चौराहे तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। कड़ाके की ठंड दर किनार करते हुए श्रद्धालु भोर से ही पुण्य सलिला सरयू के तट पर आने शुरू हुए और पूरे भाव से डुबकी लगाई है। स्नान के बाद सरयू तट पर ही गोदान और पुरोहितों को दान-प्रणाम करने के साथ आस्था का प्रवाह मंदिरों की ओर हो रहा है।
अधिक संख्या में श्रद्धालु सरयू स्नान के साथ पौराणिक पीठ नागेश्वर नाथ में विराजे भोले बाबा का अभिषेक किया। इसके बाद श्रीरामलला के साथ हनुमानगढ़ी पहुंच बजरंगबली को नमन किया। इसी क्रम में कनक भवन, छोटी देवकाली, कालेराम मंदिर, मणिराम दास छावनी, श्रीरामवल्लभाकुंज, श्रीरामलला सदन आदि मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखी जा रही है।