अयोध्या उत्तर प्रदेश

मंदिर में बड़ी चोरी का हुआ खुलासा।

पुलिस ने मंदिर में बड़ी चोरी खुलासा किया।

अयोध्या।

अयोध्या धाम के हनुमत सदन में हुई बड़ी चोरी का अयोध्या कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने किया खुलासा किया है। पुलिस ने मंदिर में तीन दिन पहले हुए चोरी के 16 लाख रुपए नगद व 5 लाख का सोना बरामद बरामद कर लिया है। इसके साथ ही घटना में शामिल तीन शातिर चोर और चोरी का आभूषण खरीदने वाला सोनार भी गिरफ्तार किया गया है। तीन अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। अयोध्या के अलावा दिल्ली और गोंडा में इनकी ओर से चोरी की घटनाओं की जानकारी पुलिस को मिली है।घटना का अनावरण करने वाली टीम में अयोध्या कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के साथ प्रभारी स्वाट टीम अमरेश त्रिपाठी और लक्ष्मणघाट चौकी इंचार्ज जगन्नाथ मणि त्रिपाठी,हेड कांस्टेबल स्वाट टीम देवा आशीष सिंह और अमित राय आदि का विशेष योगदान रहा।

एसएसपी राजकरन नैय्यर के अनुसार तीनों चोर व सुनार गोंडा जिले के रहने वाले हैं। ऑपरेशन दृष्टि से खुलासे में मिला सहयोग मिला। घटना के समय मंदिर के महंत अवध किशोर शरण पास के कालेराम मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए थे। वे रोज दर्शन करने जाते थे। यह चोरों को जानकारी थी और घटना के दिन चोरों ने रेकी भी की। चोरी के समय एक आरोपी हनुमत सदन के बाहर चबूतरे पर बैठ निगरानी करता रहा दूसरा कालेराम मंदिर के बाहर रहकर महंत पर नजर बनाए हुए था। सीसीटीवी कैमरे के सहारे पुलिस को चोरों और उनके द्वार घटना में प्रयुक्त वाहन की जानकारी मिली।

कोतवाली अयोध्या पर दिनांक 6 अगस्त को पंजीकृत मु.अ.स. 445/2023 धारा 457/380 भादवि जिसमें चोरों द्वारा लगभग 16 लाख रुपये नगद व सोने को आभूषण चोरी किये जाने विषयक सूचना मुकदमा उपरोक्त के वादी महंत अवध किशोर शरण चेला स्व. हरिराम शरण शास्त्री निवासी हनुमत सदन ट्रस्ट  स्वर्गद्वार कोतवाली अयोध्या को दी गयी । इस सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के कुशल निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व सीओ अयोध्या के कुशल नेतृत्व मे कोतवाली अयोध्या एवं जनपदीय स्वाट टीम को घटना के अनावरण किया गया । आज सशस्त्र मुठभेड़ के बाद गिरोह के तीन सदस्यों गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से अवैध असलहा और कारतू बरामद हुए। इस सम्बध में कोतवाली अयोध्या पर मु.अ.स. 452/23 धारा 399/402/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्तों ने मु.अ.स. 445/23 धारा 457/380 भादवि की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। गहन पूछताछ पर चुराई गयी समस्त धनराशि लगभग 16,00,000/ (सोलह लाख रुपये) एवं स्वर्ण आभूषण (स्वर्ण) बरामद कीमती करीब 5,00,000/ (पांच लाख रुपये) बरामद किए गए। इस घटना पूर्व से ही विभिन्न आपराधिक मामलों में अन्य जनपदों से गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा घटना के अनावरण एवं बरामदगी करने वाली टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।

editor

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

24 hours ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

1 day ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

1 day ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

2 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216