कोतवाली परिसर का हनुमान मंदिर में प्रेमी युगल गले में माला पहनाकर दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर कर रचा शादी|
बीकापुर_अयोध्या|
बीकापुर कोतवाली का हनुमान मंदिर सोमवार शाम को प्रेमी युगल द्वारा आपसी सहमति से एक दूसरे के गले में माला पहनाकर तथा दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर कर शादी रचा लिया। इस दौरान परिजन और गिनती के चंद लोग ही मौजूद रहे।
कोतवाली क्षेत्र के सुल्हेपुर निवासी अमृत कुमार का प्रेम प्रसंग गांव की ही निवासी पड़ोसी रंजना के साथ चल रहा था। लापता युवती रंजना के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा 22 अक्टूबर को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। सोमवार दोपहर प्रेमी और प्रेमिका को कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी तिराहा के पास से बरामद किया गया। प्रेमी और प्रेमिका बालिग होने के चलते एक दूसरे से शादी करने के लिए सहमत हो गए। और प्रेमी प्रेमिका की इच्छा पर उनकेेे परिजनों को भी झुकना पड़ा।
हल्का दरोगा उपनिरीक्षक जय किशोर अवस्थी ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका एक ही बिरादरी के हैं। प्रेमी प्रेमिका को बरामद करने के बाद दोनों पक्ष के परिजनों को कोतवाली बुलाया गया। प्रेमी प्रेमिका दोनों साथ रहने को राजी हुए। परिजनों और उनकी इच्छा पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। लिखा पढ़ी करवाकर प्रेमिका को प्रेमी के साथ जाने दिया गया। लिखा पढ़ी की कारवाही होने के बाद शाम को बाद प्रेमी प्रेमिका ने परिसर के हनुमान मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।
मौके पर मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे द्वारा फूल माला की व्यवस्था करवा कर लड्डू मंगवा कर वितरण कराया गया। मामले का शांतिपूर्ण पटाक्षेप हो जाने पर परिजनों और पुलिसकर्मियों द्वारा भी राहत महसूस की गई। मंदिर में हुई शादी के लोगों में काफी चर्चा रही।