images 2 14 - भूमि के विवाद में सेवानिवृत्त अध्यापक की गाड़ी चढ़ाकर हत्या।

भूमि के विवाद में सेवानिवृत्त अध्यापक की गाड़ी चढ़ाकर हत्या।

तारुन-अयोध्या

भूमि के विवाद में सेवानिवृत्त अध्यापक की गाड़ी चढ़ाकर हत्या।

1691863498796 - भूमि के विवाद में सेवानिवृत्त अध्यापक की गाड़ी चढ़ाकर हत्या।

तारून_अयोध्या।

अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन में भूमि विवाद में वाहन से टक्कर मार कर शुक्रवार को की गई बुजुर्ग की हत्या के आरोप में तारुन थाने की पुलिस द्वारा मृतक के पुत्र रवि शंकर तिवारी की तकरीर पर आरोपी पिता पुत्र नौशाद अली और जुबेर अली निवासी रामपुर भगन के विरुद्ध साजिश करके हत्या करने की धारा में अभियोग पंजीकृत किया है। बताया गया कि मृतक पूर्व शिक्षक राम तीरथ तिवारी निवासी रामपुर भगन शुक्रवार सुबह दाढ़ी बनवाने के लिए रामपुर भगन बाजार आए थे। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया।

images 2 14 - भूमि के विवाद में सेवानिवृत्त अध्यापक की गाड़ी चढ़ाकर हत्या।

जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मामला दो अलग-अलग संप्रदाय का होने के चलते पुलिस द्वारा सजगता बरती गई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक का अंतिम संस्कार नंदीग्राम भारत कुंड के अंत्येष्टि स्थल पर किया गया जिसमें तमाम लोग शामिल हुए और शोक संवेदना जताया। पुलिस मामले की गहनता से जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *