quint hindi 2023 10 7a62da3a 57af 4aae 9e71 874cb98ad70c 19101 pti10 19 2023 000183b - भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।

भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।

क्रिकेट-समाचार
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।

quint hindi 2023 10 7a62da3a 57af 4aae 9e71 874cb98ad70c 19101 pti10 19 2023 000183b - भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।

किक्रेट_समाचार।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 19/10/2023 को खेले गए 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इस वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार चौथी जीत है और अंक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर है। अंक तालिका में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन स्कोर बनाया। बांग्लादेश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  सबसे अधिक रन लिटन दास 66 रन , तंजीद हसन  51 रन, महमुदुल्लाह ने 46 रन, बनाए। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए, सिराज, बुमराह और जडेजा को 2-2 विकेट, और कुलदीप और शार्दुल को 1-1 विकेट लिए।

1697736587039 - भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।

बांग्लादेश के 256 रनों के जवाब में भारत ने यह लक्ष्य ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर 261 रन बनाए। कोहली का वर्ल्ड कप में चेज करते हुए यह पहला शतक लगाया । कोहली के 103 रन,  शुभमन गिल ने 53 रन, और रोहित शर्मा ने 48 रन, श्रेयस अय्यर ने 19 रन ,केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 48 वां शतक लगाया वह 103 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत को एक आसान जीत दिला दी। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मेहंदी हसन मिर्जा ने दो विकेट लिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *