अयोध्या उत्तर प्रदेश

भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सपाइयों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प।

भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सपाइयों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प।

अयोध्या।
अयोध्या जिले में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह की कथित टिप्पणी के विरोध में शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की जिला और महानगर कमेटियों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता प्रेस क्लब के सामने एकत्र होकर सरकार और गृह मंत्री विरोधी नारे लगाते हुए कचहरी की ओर बढ़े।
इस दौरान पुलिस ने कचहरी गेट बंद कर दिया, जिससे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प और धक्का-मुक्की हुई। सपा कार्यकर्ताओं ने वहीं खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन जारी रखा।
प्रदर्शन में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन पांडे’ ने कहा, “गृह मंत्री द्वारा संसद में डॉ. आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता को उजागर करती है। सपा बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।”
जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने समाज को जीने का अधिकार और समानता का हक दिलाया। उनका अपमान असहनीय है।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी सत्ता के नशे में चूर है। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव और पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों और पिछड़ों की लड़ाई लड़ी, जिससे समाज में न्याय संभव हो सका।
पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ने कहा कि बाबा साहब का अपमान पूरे देश का अपमान है। प्रदर्शन के दौरान सपाईयों ने कचहरी गेट पर एसडीएम विकास दूबे को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान, राहुल सिंह, बलराम मौर्या, अमृत राजपाल, छोटेलाल यादव, इन्द्रपाल यादव, रामअचल यादव, रक्षाराम यादव, एजाज अहमद, ओपी पासवान, जयसिंह यादव, शावेज जाफरी, शिवकुमार फौजी, सरोज यादव, अपर्णा जायसवाल, और बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

editor

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

19 hours ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

1 day ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

1 day ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

2 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216