भाजपा सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान, कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले अवधेश प्रसाद।
अयोध्या।
अयोध्या विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कोड़री चौराहे आयोजित किया गया। सम्मेलन में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी व राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने कहा भाजपा सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी व राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है दूसरी तरफ उन पर जुल्म भी कर रही है।
पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। प्रदेश सचिव जयशंकर पांडेय ने भाजपा सरकार को जुल्मी सरकार बताया।
जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि भाजपा के नेता जाति और धर्म की राजनीति कर सत्ता पर कब्जा जमाना चाहते हैं, इसे जनता को समझना होगा। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रक्षाराम यादव व संचालन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अशोक वर्मा ने किया।
इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित कई लोग मौजूद रहे।