भाजपा जिला महामंत्री की अगुवाई में व्यापारीयो ने अयोध्या जिले के अन्नकोष मे भेजा राशन किट।

रुदौली - अयोध्या
IMG 20200413 WA0040 - भाजपा जिला महामंत्री की अगुवाई में व्यापारीयो ने अयोध्या जिले के अन्नकोष मे भेजा राशन किट।✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या
  • कोरोना वैश्विक महामारी को हराने के लिए सम्पूर्ण देश में चल रहे 21 दिन के व्यापक लाॅकडाउन से समस्त कार्य ठप है ऐसे में गरीब, असहाय, जरूरत मंदों को राशन तथा खाने पीने की जरूरी वस्तुएं मुहैय्या नही हो पा रही है जिससे वे परेशानी का सामना कर रहे हैं।
  • ऐसे जरूरतमन्दों को किसी भी प्रकार की खाने पीने तथा इत्यादि चीजों की पूर्ति के लिए उन्हें दर दर न भटकना पड़े इसके लिए जनपद अयोध्या में जिलाधिकारी की देख रेख मे बने राशन बैक की स्थापना की गई है।
  • राशन बैंक में आम कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से खाद्य सामग्री दे सकता है।
  • उक्त राशन बैंक में रूदौली के प्रतिष्ठित व्यापारी
    श्री राम प्रकाश कसौधन
    श्री हनुमान ट्रेडिंग कम्पनी
    तथा वेद प्रकाश कसौधन
  • प्रकाश स्टील द्वारा 100 किट राशन भाजपा के जिला महामंत्री एवं नगर के पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक कसौधन की उपस्थिति में भेजा गया।
  • इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *