भाजपा जिला मंत्री पर बदमाशों ने किया फायर, बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने किया हमला।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के राहुल नगर की घटना है। जिसमें भाजपा जिला मंत्री की दुकान पर पहुंचकर बाइक सवार बदमाशों ने गोली दाग दी। फिलहाल वो बाल-बाल बच गए हैं। जिसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले।
राहुल नगर बाजार में राजेश सिंह की बीके किराना स्टोर नाम से दुकान है। सोमवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाश वहां आ धमके और बदमाशों ने राजेश सिंह पर फायर झोंक दिया। गनीमत यह रही कि राजेश झुक गए जिससे वे बाल-बाल बच गए। बदमाश फौरन मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग वहां पर जमा हो गए।
सूचना मिलते ही कादीपुर सीओ शिवम मिश्रा के साथ साथ अखंडनगर, दोस्तपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। राजेश भाजपा के जिला मंत्री के पद पर हैं ऐसे में ख़बर मिलते ही सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय और कादीपुर विधानसभा के विधायक राजेश गौतम मौके पर पहुंचे। दोनों ही विधायकों ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
भाजपा नेता के भाई बृजेश सिंह ने बताया मैं दुकान में सामान लगा रहा था। मेरे भाई बाहर खड़े थे। दो लोग बाइक से आए, फायर किया और भाग गए। बदमाश बाजार की ओर भागे हैं। वहीं घटना के बाद एसपी सोमेन बर्मा घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
अखण्डनगर के राहुल नगर बाजार में पूर्व में भी कई हत्याएं हो चुकी हैं। यह इलाका काफी संवेदनशील रहा है। इस गोलीकांड से लोग एक बार फिर सहम गए हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर आ गई है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More