भगदड़, अग्निकांड व डूबने से बचाव को लेकर की गई मॉक एक्सरसाइज।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में महाकुम्भ के दौरान अयोध्या में बड़ी संख्या श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रख कर उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, लखनऊ व जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, द्वारा संयुक्त रूप से गुप्तारघाट पर मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिसमें अग्निकाण्ड, डूबने तथा भगदड़ जैसे आपदाओं के दौरान बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया।
अग्निकाण्ड के बचाव को मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा प्रदर्शित किया गया। गुप्तारघाट पर मौजूद दुकानदारों व पर्यटकों को जागरूक करते हुए मॉक एक्सरसाइज में घरों का दुकानों में सिलिण्डरों में लगने वाले आग को बुझाने के तरीके बताते हुए प्रदर्शन किया गया।
भगदड़ का मॉक एक्सरसाइज क्षेत्राधिकारी, बीकापुर के नेतृत्व में नाविकों एवं वालंटियरर्स के सहयोग से उनकी टीम द्वारा प्रदर्शन किया गया। गुप्तारघाट पर मौजूद नाविकों व पर्यटकों को भगदड़ जैसी स्थित से निपटने व अपने बचाव का तरीका बताया गया। मॉक एक्सरसाइज के दौरान अग्निकाण्ड, डूबने तथा भगदड़ जैसे आपदाओं के परिदृश्य पर मॉक अभ्यास सम्पन्न कराया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार सिह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी बीकापुर, जिला आपदा विशेषज्ञयथार्थ तिवारी व स्वास्थ्य विभाग से डॉ. वेद प्रकाश त्रिपाठी व डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ स्थल पर उपस्थित रहे।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More