ब्लॉक परिसर में प्रधान पुत्र और ग्राम विकास अधिकारी के बीच हुई हाथापाई

मवई - अयोध्या
FB IMG 1569916550822 - ब्लॉक परिसर में प्रधान पुत्र और ग्राम विकास अधिकारी के बीच हुई हाथापाई✍फरहान हुसैन खाँ मवई,अयोध्या
  • मवई ब्लॉक में अधिकारियों की अराजकता का जीता जागता उदाहरण सोमवार को देखने को मिला।जब एक मन बढ़ ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रधान पुत्र पर हाथापाई की गई।और हस्ताक्षर न करने के नाम पर जातिसूचक शब्दों का बेजा इस्तेमाल किया गया। जो ग्राम प्रधानों में और क्षेत्रीय जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।जिससे ग्राम प्रधान संघ ने भी कड़ी नाराजगी जताई है।
  • मामला रतनपुर ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है जहाँ के ग्राम प्रधान पुत्र किसी कागज पर हस्ताक्षर को ग्राम पंचायत सचिव से कहा इसी बात पर कहासुनी और हाथापाई शुरू हुयी।वहीं सूत्रों की माने तो संबंधित ग्राम विकास अधिकारी कई ग्राम प्रधानों से ग्राम निधि के धन में बंदरबांट को लेकर नाराज चल रहे हैं। जिसके चलते ग्राम प्रधानों से अभद्रता पर उतारू रहते है।उक्त ग्राम पंचायत सचिव से के व्यवहार व अभद्र शब्दो से ग्राम प्रधान व फरियादियो को आये दिन होना पडता है दो चार।
  • बीडीओ मवई डॉ घनश्याम त्रिपाठी ने पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान पुत्र रतनपुर और वहां के पंचायत सचिव के बीच हस्ताक्षर को लेकर विवाद हुआ था मैंने बीच बचाव करते हुए हस्ताक्षर करवा दिया और दोनों पक्षों ने सुलह समझौता कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *