बोल बंम कांवरिया संघ की बैठक संपन्न।
बीकापुर_अयोध्या।
बोल बंम कांवरिया संघ की एक बैठक हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथिगो स्थित झार खंडेश्वर महादेव मानस मंदिर पर श्रावण मास में निकलने वाली भव्य कांवड़ शोभा यात्रा व साष्टांग दंडवत शोभा यात्रा को लेकर एक बैठक सम्पन्न हुई। रंडौली पश्चिम पाली के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष बर्मा के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया और शोभा यात्रा तथा दंडवत को भव्य रूप देने के लिए अपना अपना विचार भी व्यक्त किया।