बैती कला में लगे मेगा कैंप में वसूले 7 लाख 25 हजार।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड में विद्युत सब स्टेशन मंगारी/रामनगर अंतर्गत बैती कला ग्राम में विद्युत विभाग द्वारा मेगा कैंप आयोजित किया गया। जिसमे 123 उपभोक्ताओं के ओटीएस रजिस्ट्रेशन कराकर कुल 7 लाख 25 हजार रुपए जमा कराए गए। इसके अलावा कैंप में गलत बिल व गलत नाम व पता की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
कैंप में मौजूद उपखंड अधिकारी मनोज मौर्य, अवर अभिनेता सुनील जायसवाल द्वारा ओटीएस के बारे में भी जानकारी दी गई। कैंप में एसडीओ मनोज मौर्य, जेई सुनील जायसवाल, रत्नेश मिश्रा, श्याम बाबू ,राजेश कुमार, शिवपूजन, बृजेश यादव, सुधाकर पांडेय, अजय, मनीष उपस्थित रहे।