गोंडा जिले में पंतनगर स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में लुटेरे ने बैंक कैशियर को हंसिया दिखाकर आठ लाख 54 रुपये लूट लिए और फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर हुई इस लूट की 300 मीटर दूर हुई लूट से पुलिस में हड़कंप है।
शाखा के बगल बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय भी स्थित है। देवीपाटन परिक्षेत्र के डीआइजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी विनीत जायसवाल ने घटना स्थल का जायजा लिया। बैंक कर्मियों से जानकारी ली। लुटेरे की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई है। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पंतनगर शाखा में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे हेलमेट पहने एक युवक प्रवेश करता है। वह थोड़ी देर बैंक के अंदर ही इधर-उधर देखता है। इस दौरान बैंक में शाखा प्रबंधक खुशबू बाला सिंह, बैंक अधिकारी शौकत व कैशियर श्वेता गौड़ उपस्थिति थी। बैंक में महिला ग्राहक भी थी।
दिन दहाड़े नगर के विशिष्ट क्षेत्र में हुई लूट से सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है। बैंक के सामने ही न्यायिक अधिकारियों का आवास है। 300 मीटर की परिधि में तीन बैंक, विकास भवन, कृषि अधिकारी कार्यालय, राज्य कर विभाग, एसपी, डीएम व मंडलायुक्त कार्यालय, दीवानी न्यायालय परिसर व बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय है। 400 मीटर दूर ही सिविल लाइन पुलिस चौकी भी स्थित है। दिन दहाड़े हुई लूट पुलिस गश्त व बैंक सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
इससे पहले भी इंडियन बैंक (तत्कालीन इलाहाबाद बैंक) शाखा में वर्ष 2017 में 50 लाख रुपये की लूट हुई थी। इसमें बदमाश रेकी करके रुपये लूट करके भाग निकले थे। इसके पूर्व आइसीआइसीआइ बैंक शाखा में भी लूट हो चुकी है।
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में हुई लूट की जांच की जा रही है। घटना स्थल का जायजा लिया गया है। लुटेरे की तलाश में पांच टीमें लगाई गई है। एसओजी व सर्विलांस की टीमें जांच कर रही हैं। सभी थानों को अलर्ट किया गया है। पड़ोसी जिले के थानों को भी सूचना दी गई है। कुछ अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More