बुजुर्ग से दुर्व्यवहार का मामला,दरोगा लाइन हाजिर, बुजुर्ग की चोटी खींची।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में बुजुर्ग से दुर्व्यवहार के मामले में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने दरोगा हर्ष नारायण तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई घटना के 15 दिन बाद की गई है।
घटना कुमारगंज के सरूरपुर मजरे रघुबर पांडेय का पुरवा गांव की है। दरोगा हर्ष नारायण तिवारी मारपीट के एक आरोपी निखिल की तलाश में गांव पहुंचे थे। गांव निवासी भोला नाथ पांडेय ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की।
उनका आरोप है कि पुलिस टीम ने उनकी चोटी पकड़कर खींची और मूंछें उखाड़ीं। जब उनकी 7 वर्षीय पौत्री उन्हें बचाने आई,तो उस पर भी हमला किया गया। भोला नाथ के अनुसार,पुलिस टीम के सभी सदस्य नशे में थे। उन्हें थाने ले जाते समय परिवार को कोई सूचना भी नहीं दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की है। दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।