photo 6221934743520394834 m - बीवी को महंगी पड़ गई मोदी-योगी की तारीफ, गुस्साए शौहर ने जला दिया चेहरा।

बीवी को महंगी पड़ गई मोदी-योगी की तारीफ, गुस्साए शौहर ने जला दिया चेहरा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

बीवी को महंगी पड़ गई मोदी-योगी की तारीफ, गुस्साए शौहर ने जला दिया चेहरा।

photo 6221934743520394834 m - बीवी को महंगी पड़ गई मोदी-योगी की तारीफ, गुस्साए शौहर ने जला दिया चेहरा।

अयोध्या।

अयोध्या जिले की रहने वाली एक मुस्लिम महिला को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना महंगा पड़ गया। बीजेपी के नेताओं की तारीफ सुनकर शौहर को इतना गुस्सा आया कि उसने बीवी का चेहरा जला दिया। अपनी बेगम का चेहरा जलाकर भी जब शख्स को चैन नहीं आया तो उसने उसे तीन तलाक भी दे दिया। अब महिला ने अपने साथ हुई इस घटना का वीडियो बनाया है और सीएम योगी से इसपर एक्शन लेने की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि उसने ऐसा कोई काम नहीं किया था, जिसके लिए उसे घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ता। उसने वीडियो में बताया कि उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने शौहर के सामने ये कह दिया कि अयोध्या अब सुन्दर हो गई है, अयोध्या का विकास होने की बात सुनकर उसके पति को गुस्सा आ गया। उसने पहले अपनी बीवी की पिटाई कर घर से निकाल दिया। उसके बाद दुबारा उसे घर बुलाया और चेहरा जलाकर तीन तलाक दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *