FB IMG 1732860106654 - बीयर में मिलावट का आरोप, लिया सैंपल।

बीयर में मिलावट का आरोप, लिया सैंपल।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

बीयर में मिलावट का आरोप, लिया सैंपल।

FB IMG 1732860106654 - बीयर में मिलावट का आरोप, लिया सैंपल।

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर जिले में ब्रांडेड बीयर की आड़ में मिलावटी पेय पदार्थ बेचने का मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार को आबकारी विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर के सुपर मार्केट के निकट स्थित एक बीयर शॉप पर बृहस्पतिवार दोपहर एक ग्राहक पहुंचा। ग्राहक के मुताबिक ब्रांडेड बीयर की कैन खरीदी। कैन खोलने पर पता चला कि मिलावटी बीयर है। रंग पानी की तरह से था। वहां मौजूद अन्य ग्राहक भी भड़क गए। इसकी शिकायत आबकारी विभाग के अधिकारियों से की। मिलावटी बीयर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

आबकारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र शिकायत मिलने के बाद दुकान पर पहुंचे। उन्होंने कैन से निकली बीयर का सैंपल लिया। इसके बाद स्टॉक का मिलान भी किया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *