बीकापुर - अयोध्या

बीकापुर में हुई चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा।

बीकापुर में हुई चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पहले दो दुकानों में हुई बड़ी चोरी का खुलासा कर दिया है। अमेठी जनपद के जगदीशपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरी के तीन अंतर्जनपदीय आरोपियों को रिमांड पर लेकर चोरी का सामान बरामद किया है। बीते 12 अगस्त की रात पिकअप सवार चोरों द्वारा बीकापुर कस्बे में ओम प्रकाश गुप्ता की संचालित ऑटो पार्ट्स की दुकान का शटर काटकर गल्ले मे रखी 15000 रुपए की नगदी, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, मोटरसाइकिल का ट्यूब तथा टायर और मोबिल, लीटर का पांच गत्ता सहित मोबिल, मोटरसाइकिल का साकर रॉड गत्ता सहित हेलमेट चोरी करके उठा ले गए थे ।

इसी रात कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में हाईवे के किनारे संचालित मोहनलाल प्रजापति के ऑटो फ्लो बैटरी के दुकान का ताला तोड़कर भी पिकअप सवार चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दोनों पीड़ित दुकानदारों द्वारा बीकापुर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि चोरी की घटना के बाद चोरी का खुलासा के लिए उप निरीक्षकों के नेतृत्व में 4 पुलिस टीम का गठन किया गया था। सघन चेकिंग करते हुए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जाने लगा तो पिकअप के साथ संदिग्ध आरोपियों की भी कुछ पहचान पाई गई।  चेकिंग करते हुए कार्यवाही करने हेतु डीसीआर, सीसीआर, वाट्सअप आदि के माध्यम से आस-पास के थानों और, जनपदों मे चेकिंग करने के लिए अवगत कराया गया। जनपदों से लगातार सम्पर्क बनाने के पश्चात थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपी शादाब निवासी धमऊ थाना कुटहन जिला जौनपुर, नागेन्द्र उर्फ राजेन्द्र निवासी पिपरौल थाना सरपतहा जिला जौनपुर तथा प्रमोद कुमार वर्मा, निवासी गोविन्दरपुर थाना अखण्डनगर जिला सुल्तानपुर को चोरी के सामान के साथ पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर चोरी की घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों का नाम भी सामने आया, जो अभी फरार हैं।

अमेठी जिले के जगदीशपुर थाने में गिरफ्तारी के बाद बीकापुर कोतवाली द्वारा वारण्ट  बी के माध्यम से आरोपियों को तलब कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है और चोरी गए अधिकांश समान की बरामदगी कर ली गई है।

editor

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

1 day ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

1 day ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

1 day ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

2 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216