IMG 20190320 190856 - बीकापुर में तीन वाहनों की भिड़ंत, 12 घायल

बीकापुर में तीन वाहनों की भिड़ंत, 12 घायल

बीकापुर - अयोध्या

सुरेन्द्र सिंह
बीकापुर अयोध्या
जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत चौधरी नगर, चांदपुर के समीपअयोध्या–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को तीन गाड़ियों की आमने – सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में वाहन सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई जिसे पुलिस ने पहुंचकर नियंत्रण में लिया।
 ▪प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व निजी चिकित्सकों से प्राथमिक उपचार कराया। इस दौरान एक मजदूर की हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान हादसे में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
बीकापुर के कोतवाल आशुतोष मिश्र ने बताया कि ग्राम पंचायत गुन्धौर मजरे लाला का पुरवा निवासी लालू यूएचयू 8081 ट्रैक्टर-ट्राली पर कंक्रीट मिक्सर लेकर पुहंपी गांव जा रहे थे। इस दौरान चौधरी नगर, चांदपुर के समीप अयोध्या–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या से सुलतानपुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रही यूपी 42 एएन 2911 बोलेरो गाड़ी अनियत्रिंत होकर सामने से भिड़ गई। इस बीच बोलेरो की पीछे आ रही एक और बोलेरो यूपी 42 एएन 7645 भी भिड़ गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार 32 वर्षीय लालू व करनपुर मजरे भिटौरा निवासी 21 वर्षीय मजदूर कुलदीप ऊर्फ झल्लू, कोदैला निवासी 22 वर्षीय अमर बहादुर सहित 10 लोग घायल हो गए। बोलेरो गाड़ी पर सवार गयासुद्दीनपुर निवासी 21 वर्षीय राहुल मौर्य, मुमारिचनगर निवासी 19 वर्षीय वीरेन्द्र यादव भी घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कराने के बाद घर भेज दिया गया।
कोतवाल श्री मिश्र ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार मजदूर झल्लू की हालत गम्भीर होने से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद दूसरी बोलेरो का चालक मौके से फरार हो गया। भीषण हादसे से बोलेरो व ट्रैक्टर-ट्राली के परखच्चे उड़ गए। हादसे की आवाज सुनकर बाजार में अफरा–तफरी का माहौल हो गया। लोग घटना की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस ने घटनाग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *