सुरेन्द्र सिंह
बीकापुर अयोध्या
अयोध्या जिले में होली पर्व पर गैस की किल्लत बढ़ गई है। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को गैस न मिलने पर नाराज उपभोक्ताओं ने बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत जलालपुर माफी गांव के निकट अयोध्या–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को उपभोक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान उपद्रव बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका।
▪होली के त्योहार पर व्यवसायिक और घरेलू दोनों मोर्चों पर गैस की डिमांड में हुए इजाफे ने गैस की बड़ी समस्या पैदा कर दी है। बुकिंग के 10 दिन बाद भी सिलेंडर घर नहीं पहुंच रहा। बीकापुर अमर रसोई प्वाइंट के गोदाम पर उपभोक्ताओं की भीड़ से परेशान कर्मचारी भी वहां से नदारद हैं। इन हालातों में उपभोक्ता सिलेंडर के चक्कर में मारे-मारे फिर रहे हैं।
आलम यह हो गया है कि गोदाम पर अधिक भीड़ एकत्रित न हो इसलिए एंजेसी मालिक उठान के अनुसार गोदाम पर ताला लटका कर क्षेत्र के अन्य जगहों पर उपभोक्ताओं को गैस वितरित करने पर मजबूर है। इसी क्रम में वुधवार की सुबह ग्राम पंचायत जलालपुर माफी में स्थित मछली तालाब के समीप भारत पेट्रोलियम की गैस के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ जमा हो गई। सभी खड़े होकर लोड आने का इंतजार करते रहे। जब उपभोक्ताओं को पता चला कि कि गैस नहीं आ रही है तो वे उत्तेजित हो गए।
👉 लोगों ने अयोध्या–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल आशुतोष मिश्र ने संयम बरतते हुए लाठी पटककर आक्रोशित लोगो को तितर-बितर करके जाम खुलवाने की कोशिश की।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मामला बढ़ता देख कोतवाल श्री मिश्र की अगुवाई में पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजी। इसके बाद जाम खुल सका।
👉 गैस उपभोक्ता मोहम्मद अलीम खान, मनोहर लाल, सुमन, कल्पना, राजवती, रामदेव सहित दर्जनों लोंगो ने बताया कि बीकापुर पर करीब 15 दिन से गैस नहीं मिल पा रही है। जिसके लिए प्रतिदिन गैस एजेंसी का चक्कर लगा रहे हैं। घंटों इंतजार के बाद खाली हाथ निराशा के साथ अपने घर लौट जाते है। एजेंसी पर सिलेंडरों का अकाल पड़ गया है। गांव के लोग गैस सिलेण्डर के न मिल पाने से एक बार फिर लकडी का चूल्हा पर भोजन पकाने पर विवश हो गये है। एजेंसी के करीब 23 हजार से ऊपर उपभोक्ता बहुत परेशान हैं।
👉 एंजेसी के मैनेजर का कहना है कि सिलेण्डर लोड ही नही मिल पा रहा है। जिसकी वजह से यह परेशानियां झेलनी पड़ रही है। करीब 300 एमटी लोड प्रतिदिन मिलता है तो उसे उपभोक्ताओं में वितरित कर दिया जाता है। फिलहाल लोड आते ही वह कब,कहां और कैसे वितरित किया जाएगा, इसकी किसी को कानों कान खबर तब नही लग पा रही है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More