297089738 795035408168856 1618951635400794825 n - बीकापुर की सामुदायिक केंद्र हालत बहुत खराब इमरजेंसी के लिए कोई सेवा नहीं.सीएचसी बीकापुर में कई चिकित्सक सहित कई स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे,कुर्सियां खाली

बीकापुर की सामुदायिक केंद्र हालत बहुत खराब इमरजेंसी के लिए कोई सेवा नहीं.सीएचसी बीकापुर में कई चिकित्सक सहित कई स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे,कुर्सियां खाली

बीकापुर - अयोध्या

बीकापुर की सामुदायिक केंद्र हालत बहुत खराब इमरजेंसी के लिए कोई सेवा नहीं.सीएचसी बीकापुर में कई चिकित्सक सहित कई स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे,कुर्सियां खाली !

297089738 795035408168856 1618951635400794825 n 1 - बीकापुर की सामुदायिक केंद्र हालत बहुत खराब इमरजेंसी के लिए कोई सेवा नहीं.सीएचसी बीकापुर में कई चिकित्सक सहित कई स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे,कुर्सियां खाली

एफआरयू का दर्जा प्राप्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में समय से ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देशों का पालन नहीं हो पा रहा है।
बताया गया कि शासन द्वारा अस्पताल खुलने एवं ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। लेकिन गुरुवार सुबह 9:30 बजे तक सीएचसी बीकापुर में कई चिकित्सक सहित कई स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे। कुर्सियां खाली पड़ी थी। इमरजेंसी रूम प्रयोगशाला खुला हुआ था लेकिन कोई स्वास्थ कर्मी अंदर मौजूद नहीं मिला। रजिस्टर काउंटर और दवा वितरण कक्ष में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद मिले। कई मरीज और उनके तीमारदार ओपीडी हाल में भटकते नजर आए। सुबह 9:15 बजे दंत विभाग में दंत चिकित्सक डॉ अशोक वर्मा मौजूद मिले। जबकि अधीक्षक के कमरे का दरवाजा बंद मिला। अन्य ओपीडी के कमरे में भी चिकित्सकों की कुर्सी खाली मिली। आयुष्मान वार्ड में भी कोई नहीं मौजूद था। स्वास्थ शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा के कमरे में ताला बंद मिला। संविदा महिला चिकित्सक सबीना 9:25 पर अस्पताल ओपीडी में पहुंची तथा डॉ वेद प्रकाश 9:30 बजे अपने वाहन से अस्पताल पहुंचे। जबकि अस्पताल में करीब आधा दर्जन चिकित्सकों की तैनाती हुई है। क्षेत्र के निवासी जागरूक लोगों द्वारा प्रथम संदर्भन इकाई का दर्जा प्राप्त सीएचसी बीकापुर की बदहाली को दूर किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *