बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से चोरी करने वाला गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या आठ फरवरी को बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 30 हजार रुपये बरामद कर किया है।घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी।
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अंतपुर गांव के पास राम प्रसाद तिवारी की दुकान से आठ फरवरी की दोपहर एक व्यक्ति ने लॉकर को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। थाने पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने विवेचना शुरु की।
सर्विलांस व अन्य स्थानों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दिलीप कुमार (पुत्र) मुन्नू खरवार निवासी ग्राम बगली पिजडा थाना सरायलखनसी जनपद मऊ व वर्तमान में चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग भीखापुर थाना कोतवाली अयोध्या का नाम प्रकाश में आया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।