बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों की कुंडली तलब।
अयोध्या।
अयोध्या जिले में बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। जल्द ही गली-कूचे में खुले अस्पताल और क्लीनिक की कुंडली सीएमओ के हाथों में होगी। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने निर्देश जारी कर दिया है और तीन दिन के भीतर सभी से रिपोर्ट तलब की है। आदेश जारी होते ही अस्पतालों व क्लीनिक संचालकों में खलबली मच गई। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी अधीक्षकों और शहर के नोडल अधिकारी डॉ. बीपी तिवारी को एक पत्र जारी किया है।