बिना इलाज कराए ही निकल गया आयुष्मान कार्ड से पैसा।
सोहावल_अयोध्या।
अयोध्या जिले में सोहावल क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड पखवाड़ा शुरू होने से पहले ही उससे जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। क्षेत्र की एक कार्ड धारक महिला के आयुष्मान कार्ड से बिना इलाज कराए ही धनराशि निकल गई। यह धनराशि पांच लाख बताई जा रही है। पीड़ित ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए गई थी और धनराशि कैंसर इलाज के नाम पर निकली बताई गई है। पैसे किस स्वास्थ्य इकाई के खाते में चले गए यह भी अभी पहेली बना हुआ है। वहीं एसडीएम ने इसे गंभीर प्रकरण मानते हुए स्वास्थ्य विभाग को जांच का आदेश दिया है।
मामला तब खुला जब पीड़ित महिला इलाज के लिए लखनऊ के एक बड़े अस्पताल में गई। कार्ड धारक महिला फहमीदा बानो के पति मोहम्मद अजीम गांव बरिया टोला रौनाही ने समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र दिया।
शिकायत में बताया गया कार्ड धारक महिला के सिर में ट्यूमर है। पीड़ित अपने कार्ड संख्या पीएओ जेपी यूएसएनाई उत्तर प्रदेश – वाईओबी 1990 लेकर इलाज कराने लखनऊ के लोहिया अस्पताल पहुंचीं। वहां बताया गया कार्ड से पहले ही कैंसर का इलाज हो चुका है और सारा धन निकल चुका है। जबकि पीड़ित ने कभी कैंसर का इलाज कराया ही नहीं। मजबूरन बिना इलाज कराये कार्ड धारक को बैरंग घर लौटना पड़ा। लखनऊ में शिकायत का प्रयास किया गया तो बताया गया आपके जिले में ही शिकायत दर्ज हो सकती है। यहां लौट कर पीड़ित ने तहसील प्रशासन से शिकायत की है। पीड़ित ने जांच और कार्यवाही की मांग की है।
मनोज श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सोहावल, अयोध्या ने कहा यह एक बेहद गंभीर प्रकरण है। कार्डधारक की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग को जांच के निर्देश के साथ शिकायती पत्र भेजा जा रहा है। जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।