images 5 1 - बारिश से ठंड में इजाफा, आगामी 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना।

बारिश से ठंड में इजाफा, आगामी 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
अयोध्या में बारिश से ठंड में इजाफा, आगामी 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना।

images 5 1 - बारिश से ठंड में इजाफा, आगामी 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना।

अयोध्या।

अयोध्या जिले में फरवरी माह के शुरू होते ही मौसम में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। तेज धूप, बफीर्ली तेज हवाओं और फिर बारिश के साथ पल-पल मौसम बदल रहा है। रविवार को भी कुछ इसी प्रकार का मौसम रहा। अयोध्या में दोपहर बाद शुरू हुई रिमझिम बारिश ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। आचार्य नरेन्द्र देव कृषी प्रौद्दोगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान से चलने वाली तेज हवाओं के चलते पश्चिमी विक्षोभ मध्य यूपी में सक्रिय हो गया है। जिसके चलते पल-पल में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक फरवरी से निकली सुकून भरी तेज धूप एक बार फिर गायब हो गई। रविवार सुबह से धूप निकली, इसके बाद आसमान में बादल छाने लगा, दोपहर होते होते बारिश होने लगी। 5.5 मिमी की बारिश फिर से मौसम का रूख बदल गया। वहीं बारिश के बाद तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *