1685265835937 - बाउंड्री वाल गिरने से महिला की दबकर मौत ।

बाउंड्री वाल गिरने से महिला की दबकर मौत ।

अंबेडकरनगर - अयोध्या

मकान की बाउंड्री वाल गिरने से महिला की दबकर मौत ।

1685265835937 - बाउंड्री वाल गिरने से महिला की दबकर मौत ।

जलालपुर_अम्बेडकरनगर। 

बरसात के दौरान मकान की बाउंड्री वाल गिरने से महिला की दबकर मौत हो गई। दीवाल गिरने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब तक मलबा हटाते तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। आनन फानन में उसे भियांव सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना कटका थाना के ग्राम पंचायत अमोला बुजुर्ग के मजरे रकबा में शुक्रवार दोपहर में घटित हुई। गांव निवासिनी पचास वर्षीय गीता सिंह बरसात के दौरान नाली में जमा पानी लगभग साढ़े तीन बजे निकालने गई थी ,तभी अचानक घर की बाउंड्री भर भराकर गिर गई। अचानक बाउंड्री वॉल ऊपर गिर जाने से वह गम्भीर रूप में घायल हो गई। ग्रामीणों ने ईंट आदि निकाल कर उन्हे आनन-फानन मे एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा जांच पड़ताल कर गीता को मृत घोषित कर दिया । थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहसीलदार धर्मेंद्र यादव ने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *