बाइक सवार ने ठेला को मारी ठोकर, आग लगने से बाइक जलकर खाक।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक ठेलिया में टकराने के बाद एक बाइक में अचानक आग लग गई। और देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जल गई । हादसे में बाइक चालक को भी चोट आई है।
घटना बुधवार देर शाम बीकापुर कोतवाली अंतर्गत चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के चौरे बाजार के समीप प्रयागराज हाईवे पर हुई। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी चौरे बाजार, चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया।
बताया गया कि पुलिस चौकी क्षेत्र मंगारी निवासी रोहित (पुत्र) जोखूलाल बुधवार देर शाम अपनी नई अपाची बाइक से चौरे बाजार की तरफ से घर की तरफ वापस आ रहे थे। इसी दौरान सामने जा रही ठेलिया में पीछे से टक्कर मार दी। अपाची गाड़ी में आग लग गई। हादसे में रोहित के सिर में चोट आई हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। आग लगने से बाइक लगभग पूरी तरह जल गई है।