बाइक एजेंसी व उप डाकघर में हुई चोरी का किया खुलासा।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के उप डाकघर मिल्कीपुर, संदीप हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी इनायत नगर एवं सेवानिवृत्ति रेलवे चीफ इंस्पेक्टर के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
थाना इनायत नगर थाने के उप निरीक्षक अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। उसी बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य सेवरा मोड़ तरौली मार्ग पर खड़े हैं। कहीं जाने के लिए किसी का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ करना शुरू किया तो तीनों लोगों ने थाना क्षेत्र के संदीप हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी, उप डाकघर मिल्कीपुर व अलीपुर खजूरी के तिवारी गंज में ओमप्रकाश तिवारी के घर चोरी करने की बात कबूल की।
प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों ने क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।