1688708336651 - बहन की ससुराल जाने को निकले युवक का शव नहर में मिला।

बहन की ससुराल जाने को निकले युवक का शव नहर में मिला।

अयोध्या आस-पास

बहन की ससुराल जाने को निकले युवक का शव नहर में मिला।

images 21 - बहन की ससुराल जाने को निकले युवक का शव नहर में मिला।

अयोध्या 

अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कदैंला गांव से 24 घंटे पूर्व बहन की ससुराल जाने को कहकर निकले युवक का शव बृहस्पतिवार दोपहर नारे गांव के निकट शारदा सहायक नहर की पुलिया में फंसकर उतराता मिला।  पूराकलंदर पुलिस नहर में फिसलने से मौत होना बता रही है।  पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कदैंला गांव निवासी परागदीन का बेटा सूरज साहू (18) मंगलवार शाम को कैंट थाना क्षेत्र के मऊ शिवाला के निकट शाहबदी गांव स्थित बहन की ससुराल के घर जाने को कहकर निकला था। देर रात जब वह बहन के घर नहीं पहुंचा तो परिवारीजनों ने तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष पूरा कलंदर रतन कुमार शर्मा ने बताया कि कंदैला गांव निवासी परागदीन के बेटे सूरज साहू का शव नहर से बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। प्रथम दृष्टया युवक की मौत बड़ी नहर में फिसलकर गिरने से हुई प्रतीत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *