कुमार गंज पुलिस ने अवैध/प्रतिबन्धित शराब निष्कर्षण एवं विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक13/12/19को थानाध्यक्ष कुमार गंज अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मय हमराह निरीक्षक आबकारी टीम के देखभाल क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सुचना पर ग्राम इटौंजा मोड़ कुमारगंज अयोध्या रायबरेली के पास से अभियुक्त के पास से 30 गत्ते में कुल 1350 पौव्वा देशी अपमिश्रित नाजायज शराब तशा व बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग 12 नफर अभि0 गण के विरूध्द पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो को जेल भेजा दिया गया। गिरफ्तारी का विवरण निम्नवत है।
गिरफ्तार अभियुक्त : 1.संदीप कुमार यादव उर्फ राम प्रकट पुत्र जगत नारायण यादव निवासी मठिया धमथुआ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 2.अमरेश कुमार यादव पुत्र कमल प्रसाद यादव निवासी सोरांव थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर 3.प्रदीप कुमार यादव पुत्र साधूराम निवासी इंटौजा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 4.राहुल चौहान पुत्र रामसंवारे निवासी जुआलीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर 5.धर्मेन्द्र चौहान पुत्र बाबूराम निवासी जुआलीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर 6. मोनू पुत्र लाल सिंह निवासी गण जुआलीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर 7. मनोज पुत्र राजकुमार निवासी निवासी जुआलीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर
विवरण अपराध :
मु0अ0सं0-271/19,धारा-60/60(2)/72आबकारी अधिनियम व 272/467/468/471भा0द0वि0
बरामदगी- 30गत्ते में कुल 1350 पौव्वा देशी अपमिश्रित नाजायज शराब