फेसबुक पर गाय खरीद रही थी महिला, साइबर ठगों ने ऑनलाइन किया 20 हजार का फ्रॉड।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में फेसबुक पर गाय बेचने की फ़ोटो डाल साइबर ठगो ने महिला से 20 हजार आनलाइन ले लिया। महिला ने जब गाय मांगी तो गाय देने से इंकार कर नंबर बंद कर लिया। महिला ने मामले की शिकायत एसपी से की है।
सुल्तानपुर जिले की जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रवानियां गांव निवासी निशा यादव (पत्नी) सिकंदर ने मंगलवार को एसपी को शिकायती पत्र दिया है। पींड़िता के मानें तो फेसबुक पर गाय बिकने का विज्ञापन देखा। जो की चौधरी डेयरी फर्म के नाम से था। महिला ने दिए गए नंबर पर बात की तो उसे गाय की कीमत 20 हजार रुपये बताई गई। साइबर ठगों ने एक नंबर दे तीन हजार एडवांस मांगा। महिला ने नंबर एक तीन हजार फोन पे कर दिया। तो सप्ताह भर बाद गाय देने की बात हुई। सप्ताह भर बाद महिला के पास फ़ोन आया, कि बाकी के 17 हजार रुपए उक्त नंबर पर भेजे दो। तभी गाय मिल पाएगी साइबर ठगो के झांसे में आ महिला ने 17 हजार भेज दिया। लेकिन दस दिन तक गाय नहीं आयी।
महिला ने जब फिर फ़ोन किया तो उससे तीन हज़ार रुपए और मागे गए। महिला ने जब पैसा देने से इंकार कर दिए हुए, पैसा मागा तो साइबर ठगो ने पैसा देने से इंकार करते हुए मोबाइल बंद कर लिया। एसपी सोमेन बर्मा ने विधिक कार्यवाही का आश्वासन पींड़िता को दिया है।