फूफा संग किशोरी हुई लापता, केस दर्ज।
बीकापुर अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र दवा दिलाने के बहाने निजी चिकित्सक के यहां किशोरी को लेकर गया फूफा किशोरी के साथ लापता हो गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता धारा 137(2) बीएनएस का मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को उसका बहनोई सिराज (पुत्र) स्माइल निवासी सिटकहिया गथरौली थाना कूरेभार जिला सुलतानपुर 24 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे उनके घर से साइकिल पर बैठ कर दवा लेने के लिए बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गया था। वहां साइकिल खड़ी करके उसकी पुत्री के साथ किसी अज्ञात स्थान पर चला गया। काफी खोजबीन के बावजूद पुत्री का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। शुक्रवार को पीड़ित पिता द्वारा आरोपी बहनोई सिराज के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके तलाश कराई जा रही है।