images 1 3 - फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर फंसे पंचायत सचिव।

फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर फंसे पंचायत सचिव।

रुदौली-अयोध्या
फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर फंसे पंचायत सचिव।

images 8 - फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर फंसे पंचायत सचिव।

रुदौली_अयोध्या।

अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र की पुलिस ने एक मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव समेत समेत चार लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला पटरंगा थाना अंतर्गत पुराय गांव से जुड़ा है। एसओ ओम प्रकाश ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

छितवापुर  पजावा लालकुआं थाना हुसैनगंज लखनऊ की रहने वाली स्वाति द्विवेदी पुत्री विनय कुमार द्विवेदी का आरोप है कि कीर्तिमान पुत्र जनार्दन, शिवम पुत्र वीरेंद्र पांडेय निवासीगण पूरे खाले मजरे सिलौर थाना असंदरा जिला बाराबंकी, विट्टन उर्फ कमला देवी पत्नी स्व सूर्यनारायन मिश्र निवासी ग्राम पुराय ने तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव सूरज सिंह से सूर्य नारायन मिश्र के नाम फर्जी मृतक प्रमाण पत्र बनवाया।  स्वाति का आरोप है कि उक्त फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल से मिलकर विपक्षी स्व सूर्यनारायन की सम्पत्ति बिट्टन के नाम वरासत करवा दीं। वही आरोपी कीर्तिमान का कहना है। आरोप फर्जी व मनगढ़ंत हैं। स्वाति स्वयं फर्जी वसीयत के सहारे  नाना की संपत्ति को कब्जा करना चाहती हैं।

images 1 3 - फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर फंसे पंचायत सचिव।

पटरंगा एसओ ओम प्रकाश ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पंचायत सचिव सूरज सिंह सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *