फंदे पर लटकी मिली विवाहिता,17 फरवरी को हुई थी शादी।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के जयराज पुर गांव में एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका के मायके वालों ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वे आगे कोई कदम उठाएंगे। मृतका की शादी 17 फरवरी 2024 को हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक खण्डासा थाना क्षेत्र के जय राजपुर गांव निवासिनी नव विवाहित वैशाली मौर्य पत्नी श्रवण कुमार मौर्य 22 वर्ष बीती रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी। जब वह सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो सास ने दरवाजा खोल कर देखा तो बहू फंदे से लटकी हुई थी। देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने मायके पक्ष को घटना की सूचना देते हुए स्थानीय पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक खण्डासा संदीप कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतरवा कर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरवाने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक का कहना है की प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत कैसे हुई है स्पष्ट हो जाएगा। मृतका का पति श्रवण कुमार घर पर नही था वह नोएडा शहर में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। परिवार के सदस्यों द्वारा उसे सूचना दे दी गई है।
थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के कुचेरा बाजार निवासी मृतका वैशाली मौर्य के मां का कहना है कि वैशाली की शादी 17 फरवरी 2024 को किया गया था। अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ और यह घटना हो गई। उन्होंने कहा कि कल दोपहर में बेटी ने फोन किया था लेकिन उसने कोई बात नहीं बताई थी। कैसे क्या हुआ कुछ समझ में नहीं आ रहा है।