प्रवर्तन दल द्वारा बीकापुर में की गई छापेमारी……..
प्लास्टिक सामग्री मिलने पर 30000 का ठोका जुर्माना

पॉलिथीन एवं प्लास्टिक की वस्तुओं के उपयोग के विरुद्ध बीकापुर में प्रवर्तन दल अयोध्या द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पॉलिथीन प्लास्टिक सामग्री बरामद की गई।
प्रवर्तन दल द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के बाद स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। का माहौल व्याप्त हो गया। बीकापुर के जायसवाल किराना स्टोर से करीब 1 कुंटल पॉलिथीन एवं एवं एवं प्लास्टिक सामग्री बरामद करते हुए 30 हजार रुपये की जुर्माने की रकम वसूली गई।
परिवर्तन दल के एसएन मिश्रा के नेतृत्व में हवलदार देशराज सिंह , नायक जी पी सिंह , घनश्याम , सिपाही राकेश, इंस्पेक्टर मोती ने संयुक्त टीम बनाकर छापामारी अभियान को अंजाम दिया। प्रवर्तन दल के नायक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रवर्तन दल द्वारा लगातार अयोध्या जनपद के विभिन्न ग्रामीण बाजारों तथा शहरी क्षेत्रों में प्रतिष्ठानों पर निगरानी और छापेमारी की जा रही है। तमाम दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन का प्रयोग बंद कर दिया गया है। पॉलीथिन का उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। सिस्टम को दुरुस्त करने में अभी कुछ समय लगेगा।