images 1 12 - प्रेम-प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल।

प्रेम-प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल।

बीकापुर - अयोध्या

प्रेम-प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल, शव का हुआ अंतिम संस्कार।

images 2 8 - प्रेम-प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के कोतवाली बीकापुर के जलालपुर माफ़ी में युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी। दीपावली की रात लड़की के परिजनों ने गांव के ही मुकेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक मुकेश (22वर्ष) का शव जलालपुर माफी तिराहे के पास मिला हैं। शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं पुलिस ने हत्या में शामिल दो लोगों को जेल में भेज दिया है।

images 1 12 - प्रेम-प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल।

कोतवाली बीकापुर के जलालपुर माफी के रहने वाले मुकेश दिवाली की रात शौच बताकर निकाला था। भाभी पूनम के अनुसार मुकेश रात लगभग 10:30 बजे उसका देवर किसी काम से घर के बाहर निकला था। रात करीब चार बजे उसे पता चला कि गांव के बाहर जलालपुर माफी के पास तिराहे पर मुकेश घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। इसके बाद परिजन उसे घर लेकर आए, एम्बुलेंस का सूचना दी। मुकेश को परिजन अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

परिजनों ने बताया, मुकेश मुंबई में एक प्राइवेट वाहन का ड्राइवर था और दीपावली पर वह घर आया था। उसका गांव के ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इससे मिलने के लिए वह रात में गया हुआ था। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया और उस पर हमला कर दिया था।

बीकापुर के डॉ. राजेश तिवारी ने बताया, मृतक मुकेश के भाई की तहरीर पर बब्लू निषाद और मलगू निषाद को जेल भेज दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *