प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमानीगंज में मिला सफाई कर्मी का शव।
इनायतनगर_अयोध्या
अयोध्या जिले के खण्डासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमानीगंज में हुई। इसमें कमरे में सफाई कर्मी बिस्तर पर मृत पाया गया। सफाई कर्मी संतोष कुमार थाना इनायतनगर के तरौली गांव का रहने वाला था। इन घटना से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है।
थाना खण्डासा क्षेत्र के पीएचसी अमानीगंज में सफाई कर्मी उम्र लगभग 45 साल का शव कमरे के अन्दर आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बिस्तर पर पाया गया। पीएचसी में तैनात सफाई कर्मी दिलिप कुमार जब सुबह उसे जगाने उसके कमरे पर गया तो आवाज देने पर संतोष कुमार नहीं उठा। उसको हिलाया- डुलाया तब भी कुछ असर नहीं हुआ। दिलीप कुमार ने घटना की जानकारी सीएचसी अधीक्षक खण्डासा को दी।
अधीक्षक ने पीएचसी पहुंचकर मामले की जानकारी थानाध्यक्ष खण्डासा मनोज यादव को दी। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक सफाई कर्मचारी संतोष कुमार (पुत्र) राम खेलावन निवासी तरौली बाजार थाना कोतवाली इनायत नगर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के पोस्ट मार्टम को भेजकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।