प्राथमिक अध्यापक द्वारा बर्बरता पूर्वक बच्चों की पिटाई करने के मामले में शिक्षक हुए सस्पेंड !
तारुन खंड शिक्षा क्षेत्र में बच्चों को पीटने के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने तारुन ब्लाक स्थित कंपोजिट विद्यालय तकमीनगंज के इऺ•प्र अध्यापक संजीव कुमार वर्मा को 30 जुलाई शुक्रवार निलंबित कर दिया है। विद्यालय से हटाकर ब्लॉक संसाधन केंद्र तारुन पर सम्बद्ध कर दिया गया।
विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा6 के छात्र आदर्श तिवारी , शिवम तिवारी, व रामदीन के अभिभावकों द्वारा अध्यापक पर बच्चों को मारने-पीटने का आरोप लगाया था।
अभिभावक ने साक्ष्य के तौर फोटो के साथ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी।बीएसए ने इसे गंभीरता से लिया।उन्होंने बताया कि राइट-टू-एजुकेशन के तहत 14 वर्ष तक के बच्चों को मारने-पीटने पर रोक लगाई गई है। ऐसे छह से 14 वर्ष के बच्चों को शारीरिक दंड देना मौलिक अधिकार का हनन है। बच्चों की पिटाई करने, बच्चों व अभिभावकों के साथ अच्छा व्यवहार न करने के आरोप में प्रथम दृृष्टया उन्होंने इऺ•प्र अध्यापक संजीव कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया। वहीं पूरे प्रकरण के लिए उन्होंने तीन सदस्यीय समिति भी गठित कर दी है। समिति से यथाशीघ्र जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
बीएससी के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी तारुन द्वारा छात्रों की पिटाई किए जाने संबंधी प्राप्त सूचना के क्रम में उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित सभी कार्यरत 9 शिक्षक एवं शिक्षामित्र का लिखित बयान लिया गया। प्र•अ• ने अपने लिखित आंख्या में बताया कि छात्र आदर्श तिवारी पुत्र श्री राम नायक तिवारी कक्षा 6 एवं शिवम तिवारी पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद तिवारी कक्षा 8 में नामित छात्र रामदेव पुत्र श्री मनीराम कक्षा 8 को दबाए हुए थे। प्रधानाध्यापक को ऐसा प्रतीत हुआ कि छात्र रामदीन को शारीरिक छति हो सकती थी।v