मवई थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार शाम चार बजे मवई चौराहा के समीप एक प्राइवेट बस के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही वैगनआर कार घुस गई।जिससे कार में सवार चार लोगो मे से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक मवई चौराहा स्थित बैंक आफ इंडिया के सामने सवारी लेने के चक्कर मे प्राइवेट बस ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे लखनऊ से गोरखपुर जा रही तेज रफ्तार वैगनआर कार पीछे से अचानक घुस गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।
जिसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुचीं मवई पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जंहा एक का हाथ फैक्चर होने के कारण जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।
घायलों में शक्ति सिंह यादव निवासी मिसरकपुर थाना शाहपुर जिला गोरखपुर व देवेंद्र यादव निवासी मिसरकपुर थाना शाहपुर जिला गोरखपुर के निवासी है।
मवई थानाध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि जानकारी मिली है मौके पर हल्का दरोगा को भेजा गया है।