अंतर प्रांतीय चोर को रौनाही पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की घटना का किया खुलासा।
अयोध्या।
सोहावल के देवराकोट गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा सिंह के घर तथा कीरत कांटा में हुई चोरी की घटना का किया खुलासा। अंतर प्रांतीय चोरों ने घटना को दिया था अंजाम। कार तथा मोटरसाइकिल से उन्होंने की थी आशा सिंह के घर की रेकी। समय देखकर चोरी की घटना को दिया अंजाम। शातिर अपराधी आकाश कुमार लोहिया पुल से रौनाही पुलिस ने किया गिरफ्तार। जनपद सीतापुर का रहने वाला है आरोपी। तलाशी में चोरी के लगभग साढ़े 3 लाख के जेवरात तथा ₹49200 नगद बरामद। चोरी की घटना में शामिल इसके अन्य 3 साथियों को संत कबीर नगर पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार । खीरी तथा जनपद सीतापुर के रहने वाले हैं इसके अन्य 3 साथी। रात्रि में घरों में घुसकर कमरे में सोए लोगों को बाहर से दरवाजा बंद कर देते हैं चोरी की घटना को अंजाम।