#image_title
श्री अयोध्या धाम की प्रसिद्ध 84 कोसी परिक्रमा मखौड़ा बस्ती से चलकर बुधवार सुबह अपने छठे पड़ाव स्थल बीकापुर क्षेत्र के रामायण कालीन पौराणिक स्थल रामपुर भगन सूर्यकुंड पहुंची। स्थानीय लोगों द्वारा 84 कोसी परिक्रमा में शामिल साधु संतों और लोगों की की जमकर खातिरदारी की। भोर में ही रामपुर भगन पहुंची साधु-संतों की टोली का पौराणिक स्थल सूर्यकुंड में बड़े पैमाने पर ठहरने विश्राम करने, चिकित्सा, भोजन की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षाकर्मियों को लेकर पीएससी का वाहन भी साथ में चल रहा है। परिक्रमा में करीब डेढ़ हजार साधु संत और श्रद्धालु लोग शामिल हैं। रास्ते की तमाम परेशानियां तेज उमस, धूप और गर्मी ककरीली पथरीली डगर भी परिक्रमा में शामिल साधु संतों और लोगों की आस्था को नहीं डिगा पा रही है। परिक्रमा में शामिल परिक्रमा के संचालक महंत गया दास सहित 2 दर्जन से अधिक साधु संत और परिक्रमा में शामिल लोग सर्दी जुखाम, दस्त, शरीर दर्द, ब्लड प्रेशर सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित दिखाई पड़े। संतों की परिक्रमा में अगुवाई कर रहे महंत गया प्रसाद दास ने इस दौरान बताया कि मोक्ष की प्राप्ति के लिए किए जाने वाले इस परिक्रमा में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, मथुरा वृंदावन के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा नेपाल के भी भक्त इस बार परिक्रमा में शामिल हैं। परिक्रमा में करीब डेढ़ हजार श्रद्धालु शामिल है। उन्होंने पर्याप्त चिकित्सा सुविधा ना होने तथा मार्ग पर पत्थर होने को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की।
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More
जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More
पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More
पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More