प्रसव में ली गई मोटी रकम में मुख्य चिकित्सधिकारी ने दिखाई सख्ती,सीएचसी अधीक्षक को चेतावनी,सीएमओ।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में स्थित सीएचसी का नाम आए दिन चर्चाओं में बना ही रहता है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार बनियान ने सीएचसी मिल्कीपुर का औचक निरीक्षण किया था। एक ओर जहां सीएमओ ने प्रत्येक सीएचसी पर शनिवार के दिन को सफाई दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए एक ऐसी अलख जगाई, जिससे प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर से गंदगी को मिटाया जाए, ठीक उसके विपरीत सीएमओ ने पाया कि सीएचसी मिल्कीपुर पर प्रसव के लिए पहुंची सोनस किनौली गांव निवासी कामना पत्नी मनीष जिनका सिजेरियन से प्रसव हुआ था। के परिजनों से मिल्कीपुर सीएचसी की डॉक्टर गुंजन यादव,तथा ऑपरेशन कक्ष के टेक्निशन बृजराज ने ऑपरेशन के नाम पर 2500 रुपया डॉक्टर गुंजन यादव,और 1000 रुपया टेक्निशन बृजराज के द्वारा लिया गया। इतना सुनते ही सीएमओ का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया। इसके प्रति सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई। और सीएचसी मिल्कीपुर के अधीक्षक डॉक्टर गया प्रसाद विश्वकर्मा को आदेशित किया कि सुबह मरीज के परिजनों को बुलाकर लिए गए स्टाफ से मरीज के परिजनों को पैसा वापस कराते हुए यह संदेश दिया जाए कि चिकित्सा के नाम पर सरकारी संस्थाओं में किसी भी प्रकार का पैसा नही लिया जाता है।
इस संबंध में जब सीएससी अधीक्षक डॉक्टर गया प्रसाद विश्वकर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की लैब टेक्नीशियन और स्टाफ नर्स रिशु सिंह के द्वारा पैसा लिया गया है आज ही मरीज के परिजनों को बुलाया गया है संबंधित रकम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की निर्देश पर वापस कराया जाएगा। जबकि इस संबंध में जब उपचारिका रेशु सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया की सिजेरियन ऑपरेशन मेरे द्वारा नहीं कराया जाता है मेरे द्वारा नार्मल प्रसव कराया जाता है इससे हमारा कोई संबंध नहीं है।