✍नितेश सिंह, अयोध्या
- मवई ब्लाक क्षेत्र के पचलो गाँव मे निकले कोरोना पाजिटिव केस के बाद प्रशासन के साथ लोगो की मदद के लिए बढे आगे युवा गाँव को सेनेटाइज करने के साथ साथ लोगो को स्वास्थ सुविधाओं के अलावा खाने पीने की चीजे घर पर उपलब्ध कराने के साथ कोरोना महामारी व सील से परेशान गाँव वालो को समझाने मे लगा।
- प्रशासन के साथ जुटे युवा समाजसेवी लाकडाउन में कोरोना महामारी के दौरान 20 दिन तक प्रवासी मज़दूरों की भूख और प्यास मिटाने के साथ मवई युवा संगठन द्वारा मवई ब्लाक के पचलो गाँव को किया गया सेनिटाइज।
- कुछ ही दिन पहले दिल्ली से आया युवक पाया गया कोरोना पॉज़िटिव। इस पहल में माबूद राजपूत, यासीर खान, लाईक खान, अशरफ़ अली, सुल्तान खान, करुणा शंकर आदि उपस्थित रहे।