प्रयागराज हाईवे पर गन्ना लदी ट्राली पलटी, बाइक सवार युवक घायल।
बीकापुर_अयोध्या
शुगर मिल मसौधा जा रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर पलटने से ट्राली के नीचे 25 वर्षीय बाइक सवार युवक दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मंगलवार दोपहर बाद करीब 2 बजे कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ। हादसे में घायल युवक रुकूंपुर वजीरगंज निवासी अभिषेक रावत 25 वर्ष को गन्ने के बीच से निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने घायल अभिषेक रावत को गहन उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे का शिकार होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली कोतवाली क्षेत्र के केराजोत तोरोमाफी की बताई जाती है।