अयोध्या गुजरात प्रान्त के श्रद्धालुओं को लेकर काशी से अयोध्या आ रही एक टैम्पो ट्रेवलर की रात बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारी माफी के समीप आगे चल रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई। हादसा प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मध्य रात्रि बाद हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाये जाने के बाद चिकित्स्कों ने तीन गंभीर घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल रेफर किया है, जबकि आठ को उपचार के लिए भर्ती किया है। मामूली घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
बताया गया कि दर्शन-पूजन के लिए निकला गुजरात प्रान्त के श्रद्धालुओं का एक दल काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद रविवार की शाम वाराणसी से वहीं पंजीकृत एक टैम्पो ट्रेवलर से अयोध्या के लिए निकला था। सुल्तानपुर के रास्ते श्रद्धालुओं को अयोध्या ला रहा वाहन बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में रात लगभग तीन बजे हादसे का शिकार हो गया।
जानकारी के बाद पुलिस ने 11 घायलों को सीएचसी भेजवाया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि चोटहिओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सीएचसी के चिकित्सक डॉक्टर अनुराग गुप्ता ने बताया कि आठ घायलों को भर्ती और तीन को रेफर किया गया था। बाद में हालत में सुधार होने के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। वहीं जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि तीन घायल रेफर होकर आये थे। उपचार के बाद उनके साथी छुट्टी करवा अपने साथ ले गए हैं। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजवाया गया था। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है,शिकायत के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More