प्रधान-सचिव और जेई से होगी 3.22 लाख की वसूली, भ्रष्टाचार की शिकायत हुई थी, जांच में दोषी पाए गए।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के रुदौली ब्लाक के ग्राम फगौली कुर्मियान में मनरेगा योजना से निकाले गए तीन लाख 22 हजार रुपए की प्रधान, सचिव व जेई से वसूली का आदेश जारी हुआ है। इसकी पुष्टि खण्ड विकास अधिकारी रुदौली ने की है।
रुदौली ब्लाक के ग्राम फगौली कुर्मियान में बिना काम कराए लाखों रुपए के भुगतान की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्त और जेई दीपाली मिश्रा की संयुक्त टीम ने कार्य स्थल शुजागंज पक्का तालाब की सीढियों की स्थलीय जांच की थी।
जांच रिपोर्ट में सीढ़ियों के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाना फर्जी पाया गया। अब दोषी फगौली कुर्मियांन के प्रधान आनंद कुमार, मनरेगा के जेई देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव व ग्राम पंचायत अधिकारी दीप्ति कुशवाहा से रिकवरी होगी।
जांच अधिकारी ने कुल धनराशि को तीन भागों में बांटते हुए प्रत्येक दोषी को एक लाख, सात हजार, तीन सौ रुपए की धनराशि मनरेगा कोष में जमा कराए जाने के आदेश दिए हैं। मामले की शिकायत गांव निवासी हरिमोहन मिश्र द्वारा लगातार भ्रष्टाचार की शिकायत ब्लॉक के कर्मचारियों अधिकारियों से की जाती रही लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था।
शिकायतकर्ता जिलाधिकारी के संपूर्ण समाधान दिवस पर की थी जिसकी जांच की गई तो शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई जिसके बाद भ्रष्टाचार संलिप्त ग्राम प्रधान, सचिव समेत अन्य कर्मचारियों से वसूली की जाएगी। बीडीओ अमित त्रिपाठी ने बताया कि जांच में गबन की पुष्टि होने पर सबको धनराशि लौटाने के लिए सभी को अवगत कराया गया है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More