प्रधान को सबक सिखाने को लिया राष्ट्रध्वज का सहारा, मुकदमा दर्ज।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर में पंचायत चुनाव के एक प्रतिद्वंद्वी ने प्रधान के खिलाफ अजीबो गरीब साजिश रची। दावेदार ने स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण नहीं होने की झूठी अफवाह फैलाई थी। सोशल मीडिया पर प्रधान को बदनाम करने की साजिश को संज्ञान में लेते हुए प्रधान रमेश कुमार वर्मा की तरफ से कूरेभार थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। प्रधान की सूचना पर पुलिस ने झूठी अफवाह फैलाने का मुकदमा दर्ज किया है।दरअसल कूरेभार थाना क्षेत्र के पिपरी साईंनाथपुर गांव निवासी प्रधान रमेश वर्मा का आरोप है कि गांव निवासी सुधांशु तिवारी पंचायत चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी रहे हैं। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनके द्वारा सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाई कि मेरे द्वारा पंचायत भवन पर झंडारोहण नहीं किया गया। मुझे सुधांशु द्वारा देश द्रोही बताया गया और मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई।
प्रधान रमेश वर्मा ने बताया कि इस संबंध में जब मुझे जानकारी हुई तो मैंने पुलिस को झंडा रोहण से संबंधित फोटो उपलब्ध कराया। साथ ही कूरेभार थाने पर सुधांशु के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। कूरेभार थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि प्रधान रमेश की तहरीर पर सुधांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्रवाई कर रही है। आवश्यकता पड़ी तो गिरफ्तारी की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।