प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे इंटरनेशनल डेरी फेडरेशन वर्ल्ड डेरी समिति का उद्घाटन।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुबह लगभग 10:30 बजे ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन करेंगे। 12 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय आईडीएफ डब्लूयूडीएस 2022 वैश्विक और भारतीय डेयरी हित धारकों का एक समूह है जिसमें उद्योग जगत के नेता, विशेषज्ञ, किसान और नीति ,योजनाकार ,शामिल हैं जो डेयरी के विषय पर केंद्रित है|
आईडीएफ डब्लूयूडीएस 2022 मैं 50 देशों के लगभग 1500 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है इस तरह का पिछला सम्मेलन भारत में लगभग आधी सदी पहले 1974 में आयोजित किया गया था | इस आयोजन को बेहद खास माना जा रहा है।
इस आयोजन को लेकर कहा गया कि भारतीय डेयरी उद्योग इस मायने में अद्वितीय है यह एक सहकारी मॉडल पर आधारित है जो छोटे और सीमांत डेयरी किसानों , विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाता है प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर सरकार ने डेयरी क्षेत्र की बेहतरी के लिए कदम उठाए हैं , जिसके परिणाम स्वरुप पिछले 8 वर्षों में दूध उत्पादन में 44% से अधिक वृद्धि हुई है।
भारतीय डेहरी की सफलता की कहानी जो वैश्विक दूध का लगभग 23% है सालाना लगभग 210 मिलियन टन का उत्पादन करती है और 8 करोड़ से अधिक डेयरी किसान को सशक्त बनाती है आईडीएफ डब्लूयूडीएस 2022 में प्रदर्शित की जाएगी शिखर सम्मेलन से भारतीय डेयरी किसानों को वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी