प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को किया संबोधित, 3 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन

नई दिल्ली
IMG 20200414 WA0004 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को किया संबोधित, 3 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउननई दिल्ली।
  • देश के अलग अलग हिस्से में त्योहार का समय है।-पीएम
  • कोरोना की लड़ाई मजबूती से आगे बढ़ रही है।-पीएम
  • आप सभी ने अनेक कष्टों को सहन करके देश को बचाया है।-पीएम
  • जब देश में कोरोना का एक भी कैसे नहीं था तब से हम अलर्ट है।-पीएम
  • दूसरे अन्य देशों के मुकाबले भारत के हालात बेहतर है।-पीएम
  • समय पर लॉक डॉउन का फैसला न लिया गया होता तो भारत को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती।-पीएम
  • अनुभवों के आधार पर पता चला कि जो रास्ता हमने चुना वहीं रास्ता सही था।-पीएम
  • लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया-पीएम
  • हमें पहले से ज्यादा सतर्कता बरतना होगी।-पीएम
  • 20 अप्रैल तक हर कस्बे,हर थाने,हर जिलों का लॉक डॉउन परखा जाएगा।-पीएम
  • बाहर निकलने के नियम बहुत सख्त होंगे न खुद लापरवाही करनी है न करने देना है-पीएम।
  • कल जारी होगी विस्तृत गाइडलाइन-पीएम
  • पीएम गरीब कल्याण योजना के माध्यम से होगी मदद-पीएम
  • अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु अप्स जरूर डाउनलोड करे दुसरो को भी प्रेरित करे -पीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *